गरीबों के पैसे डूबाने वाले कंपनियों के खिलाफ में आंदोलन , सालों से दे नहीं रहे कंपनियां पैसे

गरीबों के पैसे डूबाने वाले कंपनियों के खिलाफ में आंदोलन
सालों से दे नहीं रहे कंपनियां पैसे

वरोरा
चेतन लुतडे 

चंद्रपूर जिला के सभी कंपनी के ठगी -पिडीत भाई और बहनोको सुचीत किया जाता है कि,दि.२२/२/२०२३ बुधवार को हमारे राष्ट्रीय संयोजक श्री. मदनलालजी आझाद हमारा भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिये पधार रहे है.आपका हक,आपका भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिये आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थीत रहे..
यह आंदोलन दर्गा मैदान में शुरू होगा. मदनलालजी आझाद भुगतान पाने कि सही दिशा और मार्ग बतायेंगे.

जाहिरात

आजच भेट द्या...

आप सभी जादासें ज्यादा संख्या में उपस्थीत रहे.
ठिकाण -दर्गा मैदान.चांदा क्लब के सामने. पुराना वरोरा नाका.चंद्रपुर.
टाईम-सुबह ११बजे
दर्गा मैदान सें ये मोर्चा कलेक्टर आॅफिस चंद्रपुर में जायेगा.

Comments