वरोरा
चेतन लुतडे
प्रकासपर्व दिपावली के पावन मुहूर्त मे महासहयोग से दो ग्रहण आ रहे हे दिवाली के दुसरे दिन 25/10/22 सूर्यग्रहण ओर देव दिपावली 8/11/22 को चंद्रग्रहण हे।
*इसीलिए इस महासहयोग के उपलक्ष मे देश राज्य गाव समाज परिवार के सुख समृद्धि सौभाग्य के लिये अयोध्या दीपोत्सव की तर्ज पर गांधी उद्यान योग मंडल, वरोरा* की ओर से भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
सुर्यग्रहण के समाप्ती के बाद श्री वाल्मीकि गेट आंबेडकर चोक मे शाम ६ से ७ बजे
*🪔दिपमहोत्सव 🪔* का आयोजन किया है। सकल समाज कि सुख समृद्धि सौभाग्य के लिए सभी वरोरा वासियों से निवेदन है कि पाच दिये🪔🪔🪔🪔🪔 सहपरिवार वहां स्वयं आकर जरूर लगाये ऐसा गांधी उद्यान योग मंडल से आव्हान किया गया है। *दिपमहोत्सव* मनाये
हरदीप आपके जीवन में उज्जवल भविष्यका प्रकाश देगा।
Comments
Post a Comment