वरोरा स्फुर्ती स्पोर्टिंग क्लब ग्राउंड* पर हॉलीबॉल समर कोचिंग कैंप का उद्घाटन

वरोरा  स्फुर्ती स्पोर्टिंग क्लब ग्राउंड* पर हॉलीबॉल समर कोचिंग कैंप का उद्घाटन

वरोरा
चेतन लूतडे

 सोमवार  ता.०३/०५/२२ को 
श्री श्रीहरी पोटे इनंके कर कमलो द्वरा संपन हुआ ! इस दौरान श्रीहरी पोटे ने कहा की स्फूर्ति परिवार बच्चों के भविष्य संवारने का सुंदर कार्य कर रहा है !स्फुर्ती के समर कैम्प में सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभाओ का विकास करना चाहिए !इस कैम्प में प्रशिक्षित हॉलीबॉल खिलाड़ि *श्री प्रनय  वाभीटकर* जो अंडर-19, अंडर 16, अंडर 14 *नेशनल एवम इंडिया युनीव्हरसीटी हॉलीबॉल टीम में चयनित होकर स्फूर्ति परीवार एवंम शहर का नाम रोशन किया है*। वह हॉलीबॉल की बारीकियों से अवगत करायेंगे। तथा पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी भी समय-समय पर प्रशिक्षण देंगे। 
कोचिंग कैम्प सुबह 6 से 9 बजे तक, शाम को  6 से रात 9 बजे  तक चलेगा।
कई वर्षो से कोचिंग कैम्प की सफलता के बाद वर्ष भर सफर उपलब्धियों भरा रहा।इस समर कोचिंग कैम्प में बच्चों के लिए मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे।

क्लब के सचिव सुनील जवदंड ने बताया कीं समर कैंप में लगभग 120 विद्यार्थि  भाग  लेंगे और यह कॅम्प १७ तारीख़ तक चलेगा!

Comments