शादी का खाने हे बरातीयोंका पेट खराब

भद्रावती शहर में तारीख 10 को एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजन की वजह से 300 से 350 लोग बीमार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रावती शहर के डब्लू सी एल के कर्मचारी भरत आस्वले के बेटी का विवाह समारंभ भद्रावती स्थित मारोतराव पिपराडे सभागृहा में दोपहर 1:00 बजे का था।और शादी होने के तुरंत बाद ही लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी।हाल के अंदर भोजन कॉन्ट्रैक्ट ओम साईंराम कैटरर को दिया गया था।जिन्होंने शादी समारोह में उपस्थित हुए 750 लोगों का भोजन की व्यवस्था की थी।भोजन करने के बाद लोग अपने अपने कार्य में व्यस्त थे। उसी समय शाम 6:00 से 7:00 बजे के बाद में अचानक लोगों में फूड प्वाइजनिंग का असर देखा गया।लोगों को लूज मोशन उल्टी दस्त जैसी शिकायतें होने लगी तो तुरंत ही कई लोग पास के दवाखानों में अपना इलाज करते नजर आए।बीमार होने वालों में घराती से लेकर बाराती सभी थे। जिनमें स्त्री पुरुष बच्चे महिलाएं यहां तक कि दूल्हे को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। फूड प्वाइजनिंग के वजह से बीमार हुआ।भरत आस्वले के यहां पर बारात गडचिरोली से आई थी तो वहां पर भी कई लोगों को इसका असर देखा गया।लड़की के पिता भरत आस्वले का कहना है कि दूसरे दिन जब दूल्हे वालों के यहां पर रिसेप्शन का प्रोग्राम था तो दूल्हे को सलाइन लगाकर रिसेप्शन में आना पड़ा।सभी लोग अपनी इस बीमारी से परेशान होने के कारण किसी ने इसकी शिकायत अभी तक कहीं पर भी नहीं की।और 2 दिन सरकारी छुट्टी आने के कारण मंगलवार को हम इसकी शिकायत अन्न  प्रशासन विभाग, कलेक्टर चंद्रपुर, और पुलिस स्टेशन भद्रावती में करने की बात लड़की के पिता भरत आसवले की है।शादी में आए हुए भद्रावती,चंद्रपुर, गढ़चिरौली और बाकी ग्रामीण भाग से पधारे हुए कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई। जिनमें से कई लोग अपना इलाज चंद्रपुर सिटी और जो थोड़े ज्यादा बीमार थे उन्होंने अपना इलाज नागपुर जैसे शहरों में जाकर किया है।ओम साईं राम कैरेट के संचालक अश्विन सिद्धमसेटीवार से इस विषय में लड़की के पिता द्वारा बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी ओर से कोई गलती हुई नहीं है हम पहले जांच करेंगे इस तरह के इस गलत तरीके से उनसे बात की गई जिस वजह से उन्होंने इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया है। भद्रावती जैसे शहर में शादी में हुई है इस घटना से पूरे भद्रावती शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। और इस घटना की सुध अभी तक ना भद्रावती पुलिस विभाग ने और ना ही अन्ना प्रशासन विभाग ने ली इसका आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।भद्रावती शहर में पहली बार किसी कैटरस द्वारा इस तरह का विशबाधा का पहला मामला सामने आया है।और अभी तक इस कैटरर्स के ऊपर किसी ने कोई भी कार्रवाई की नहीं इसकी चर्चा भी शहर में हो रही है।लड़की के पिता द्वारा यह कहा गया है कि खाने के विश बाधा द्वारा ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है। हम मंगलवार को इसकी शिकायत करेंगे उसके बाद संबंधित विभाग इसके ऊपर क्या कार्रवाई करता है इसकी और सभी का ध्यान लगा हुआ है।

Comments